
दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को जाति जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा, “देर आए दुरुस्त आए”।
समीक्षा बैठक में भाग लेने हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आए सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति जनगणना की जोरदार वकालत कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया।
सिंह ने कहा, “हालांकि, अब समझदारी की जीत हुई है और देर आए दुरुस्त आए।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इससे सख्ती से निपटा जाएगा। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इंडियन पॉलिटिक्स ब्यूरो।